Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

निर्माता प्रदीप सिंह की अपकमिंग सामाजिक और पारिवारिक फिल्म “सोठउरा खइहे सासुजी” का अनोखा ट्रेलर आउट

858

- sponsored -

मैडज़ मूवीज़ प्रेजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित सामाजिक और पारिवारिक फिल्म “सोठउरा खइहे सासुजी” का भव्य ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। ट्रेलर 3 मिनट और 31 सेकेण्ड का है, जो हंसाता भी और एक सार्थक संदेश भी देता हुआ नज़र आ रहा है। फिल्म में गौरव झा, ऋचा दीक्षित, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, अनीता रावत, निशा सिंह, रोहित सिंह मटरू मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह ने दर्शकों को एक मनोरंजक और भावनात्मक सफर का वादा किया है।

आईये अब बात कर लेते हैं फिल्म के ट्रेलर के बारे में, तो सबसे पहले आपको हम ये बता दें कि फिल्म की कहानी बेहद मजेदार है। इस तरह की स्टोरी लाइन वाली फ़िल्में भोजपुरी में कम ही आती हैं, लेकिन फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) ने इस फिल्म को ना सिर्फ बखूबी पर्दे पर उतारा है, बल्कि भोजपुरी फिल्म मेकर्स के सामने एक नजीर भी पेश किया है। निर्माता प्रदीप सिंह ने ट्रेलर लॉन्च के बाद कहा, ‘सोठउरा खइहे सासुजी’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि हर घर की कहानी है। यह पारिवारिक रिश्तों की जटिलताओं और उनमें छिपी मिठास को बड़े ही मनोरंजक और संवेदनशील अंदाज में पेश करती है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “हमने इस फिल्म के जरिए समाज को हंसाने के साथ-साथ एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की है। शानदार कलाकारों और पूरी टीम की मेहनत ने इस प्रोजेक्ट को खास बना दिया है। मुझे विश्वास है कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी और उनके दिलों को छूएगी।” प्रदीप सिंह ने फिल्म के संगीत और कहानी को इसका मुख्य आकर्षण बताते हुए कहा कि, “गाने और संवाद दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक अपनी जगह बनाएंगे।”

बात करें फिल्म की कहानी को सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखा है, जो हंसी, भावनाओं और रिश्तों के बीच संतुलन बिठाते हुए समाज को एक खूबसूरत संदेश देने का प्रयास करती है। ओम झा के निर्देशन में तैयार किए गए गाने, जिन्हें प्यारेलाल यादव, सुरेंद्र मिश्रा और धरम हिंदुस्तानी जैसे गीतकारों ने लिखा है, पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) ने मनोरंजन और सामाजिक संदेश के बीच एक बेहतरीन संतुलन बनाने की कोशिश की है। समीर जहाँगीर की छायांकन और गुर्जंट सिंह की एडिटिंग ने फिल्म को तकनीकी रूप से और भी प्रभावशाली बना दिया है। फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

यह फिल्म एक हल्की-फुल्की पारिवारिक कहानी के साथ रिश्तों की मिठास और तकरार को बड़े ही मनोरंजक तरीके से पेश करती है। साथ ही समाज के एक गंभीर विषय पर चर्चा को भी प्रेरित करती है। अगर आप कॉमेडी और इमोशन का परफेक्ट मिश्रण चाहते हैं, तो “सोठउरा खइहे सासुजी” आपके लिए है।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More