सारण: ईडब्ल्यूएस के छात्रों का शुल्क घटाए विश्वविद्यालय प्रशासन:-प्रशांत बजरंगी*

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क : आज दिनांक 18 जनवरी 2023 को छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष कुलपति प्रोफेसर फारुख अली से मिलकर एक स्मार पत्र सौंपा। मालूम हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में जो पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट 2022 नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसमें जो फी स्ट्रक्चर है उसमें जनरल,बीसी,ईबीसी, ईडब्ल्यूएस का 2500 फी है। वही sc-st एवं वूमेंस ऑल कैटेगरी के लिए 1500 रुपया रखा गया है।

 

जबकि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में ईडब्ल्यूएस की फीस अन्य आरक्षित केटेगरी वाले छात्र-छात्राओं को जिनका शुल्क में छूट है उतना ही फीस लिया जाता है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को भी 1500 रुपया ही लेना चाहिए छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशांत बजरंगी ने कहा कि राज्य का इकलौता विश्वविद्यालय है जिस में पीएचडी एडमिशन टेस्ट में इतना शुल्क लिया जाता है।पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2021 में भी इतना ही पैसा लिया गया जबकि जो क्वालीफाई छात्र-छात्रा कर लिए उनका ना प्रवेश पत्र ना ही क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी आजतक विश्वविद्यालय ने नहीं उपलब्ध करा पाया। आरक्षण नियम का ठीक से विश्वविद्यालय प्रशासन पालन करें अन्यथा आंदोलन के लिए तैयार रहें ।

 

जल्द से जल्द शुल्क संरचना में सुधार कर नया नोटिफिकेशन जारी करें अन्यथा सड़क से लेकर न्यायालय के दरवाजा खटखटाया जाएगा।यूजीसी नेट का जो परीक्षा फरवरी और मार्च में होने जा रहा है जिसका प्रपत्र अभी छात्र-छात्रा भरे हैं उन छात्र-छात्राओं को भी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को भी शुल्क में छूट है जितना फिश लग रहा है उसका आधा पैसा इस कैटेगरी के छात्र छात्राओं को मिल रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन आरक्षण नियम को पालन करने के लिए तैयार ही नहीं है आखिर छात्र छात्राओं को कब तक विश्वविद्यालय प्रशासन शोषण करते रहेगा। इस पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन संज्ञान लेगी।

 

 

 

 

Share This Article