भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। इस वर्ष तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश नहीं मिलेगा। ऐसी ही एक चिट्ठी टीएमबीयू के कुलसचिव गिरिजेश नंदन कुमार के हस्ताक्षर से 28 मई को जारी की गई है।पत्र में उल्लेख किया गया है कि विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र विलंब से चल रहा है।
उसे नियमित करने के लिए राजभवन के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है। छात्रहित में विद्वत परिषद और अभिषद भी ऐसा ही चाहता है।पत्र में कहा गया है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय परिनियम में उल्लेखित प्रावधान के अनुसार शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में कार्य की जाने वाली अवधि का लाभ अर्जित अवकाश में देते हुए उसकी प्रविष्टि उनकी सेवा पुस्तिका एवं अवकाश अभिलेख में की जाएगी।
पत्र में यह भी कहा गया है कि अति आवश्यक कार्य होने पर ग्रीष्मावकाश अवधि में सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराने के बाद शिक्षक अल्पावधि के लिए अवकाश पर जा सकते हैं।पत्र की कॉपी कुलपति, प्रति कुलपति, स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्षों और सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को भेजी गई है।
Comments are closed.