लंबी चोटी लपेटकर ऊर्फी जावेद ने दी कातिलाना पोज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव बॉलीवुड डेस्क:

बॉलीवुड की इस वक्त सबसे चर्चित और रोल होने वाली और बिग बॉस कंटेस्टेंट ऊर्फी जावेद का बात निराला है हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रॉल होते हुए नजर आती हैं! बीते दिनों मुंबई पुलिस ने ऊर्फी जावेद को एक नोटिस भी भेजी थी! वजह यह थी कि उनकी अतरंगी चाय और उनकी बेढंग वाली कपड़े| आपको बताते चलें कि एक बार फिर से ऊर्फी जावेद टॉपलेस होते हुए सोशल मीडिया पर दिखाई दे रही है| इस बार उन्होंने लंबी चोटी को शरीर पर लपेटकर पोज करती हुई और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें को साझा किया है| आपको बताते चलें की भारी आलोचना के बीच अदाकारा उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपनी तरफ लॉक कर दिया है|

- Sponsored Ads-

उसी जावेद में यह बात तो है कि ज्यादा से ज्यादा क्रॉल होने के बाद भी उनकी स्टाइल कम नहीं होती जितना लोग बोलते हैं उतनी ज्यादा अपनी हदों को पार करती हुई वह अक्सर नजर आती ही रहती है| इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी सिर्फ अपनी चोटी से अपने अंको ढके हुए दिखाई दी|
अदाकारा की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग अजीब अजीब इनके तस्वीरों को कमेंट कर रहे हैं आते ही तस्वीरें आग की तरह वायरल भी होने लगा

- Sponsored Ads-

Share This Article