बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: केंद्रीय विद्यालय मशरक में नई शिक्षा नीति के तीसरी वर्षगांठ पर जागृति कार्यक्रम एवं वन महोत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्या श्रीमती रंजना झा के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
तत्पश्चात कक्षा प्रथम के छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जागृति कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत उपशास्त्रीय संगीत की विधा *कजरी* से संबंधित गीत एवं नृत्य कार्यक्रम छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रवीश कुमार सानू ,संगीत विशेषज्ञ ने शिरकत किया। प्राचार्या महोदया ने कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को वृक्ष लगाने एवं अपनी संस्कृति को बचाने पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मंच संचालन सुधीर कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष, वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूजा कुमारी, शैलेश कुमार,श्रीमती पूनम कुमारी, रितेश कुमार एवं अन्य शिक्षकों ने भाग लिया तथा धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षिका अरुणा कुमारी के द्वारा दिया गया।
Comments are closed.