वाराणसी:मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश का एक शिष्टमंडल मिला राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार से, महाकवि विद्यापति महोत्सव का दिया आमंत्रण
वाराणसी ब्यूरो-आज मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश का एक शिष्टमंडल संस्था के सचिव दास के नेतृत्व में संस्था द्वारा आगामी आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महाकुम्भ महाकवि विद्यापति महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ जाकर उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार से उनके आफिस में मिलकर माला, दुपट्टा, पाग और श्री काशी विश्वनाथ के चित्र से सम्मानित किया व आगामी विद्यापति महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया|
राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलने वालों में संस्था के सचिव दास पुष्कर, संरक्षक ई.विजय कुमार और गौतम कुमार झा (एडवोकेट) शामिल रहे|
Comments are closed.