समस्तीपुर: खानपुर अंचल कार्यालय पर वर्मा विस्थापितों के द्वारा एक सूत्री मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन….
बिहार न्यूज़ लाईव / अर्जुन कुमार/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर सीपीआईएम के जिला मंत्री कॉमरेड रामाश्रय महतो ने बताये की अंचलाधिकारी खानपुर के द्वारा खेसरा संख्या 697 का बिना मूल पेपर देखे हुए वरीय पदाधिकारी को जांच प्रतिवेदन दे दिये जिससे वर्मा विस्थापित एवं स्थानीय लोगों में भारी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
अंचलाधिकारी के गलत प्रतिवेदन के चलते धर्मशिला देवी को गलत फहमी हो गई और वह वर्मा विस्थापितों के जमीन पर निर्माण कार्य करने लगी।वही सीपीआईएम के सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह कहे की अंचलाधिकारी के द्वारा वर्मा विस्थापितों के हक पर हमला बर्दास्त नहीं किया जायेगा।दूसरी तरफ खानपुर बाजार में किसान सभा के द्वारा मिथिला डेयरी का पुतला दहन किया गया।किसान नेता विजय कुमार आजाद बताए की मिथिला डेयरी के एम डी रविन्द्र कुमार झा के द्वारा किसानों का दूध लेने से मना कर रहा है।
जब कि विवाह शादी का मौसम रहता है तो किसानों का दूध आसानी से गांव मोहले में बेचा जाता है।उस समय डेयरी ने किसानों पर दबाव बनाता है की अभी जो भैसान दूध नहीं देगा उसका दूध सावन भादो में नहीं लिया जायेगा।लेकिन उसका कथनी करनी एक समान नहीं है।अब इस मौसम में मिथिला डेयरी के द्वारा भैसानों का दूध लेने से मना कर रहा है।उन्होंने बताया अगर अब मिथिला डेयरी के एम डी किसानों का दूध लेने से मना करेगा तो किसान सभा के द्वारा डेयरी के गेट पर ताला लगाकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा।
मौके पर भोला प्रसाद महतो,भोला प्रसाद सिंह,देवमुनि सिंह,मदन वर्मा,रामानन्द सिंह,उदयचंद वर्मा,दीनानाथ सिंह,यमुना प्रसाद,चंदन वर्मा,सुशील कुमार वर्मा,रामनाथ सिंह,राम सहाय राज कुमार वर्मा,शिवमुनि वर्मा,राममनोहर महतो,आदि सैकड़ों विस्थापित परिवार उपस्थित थे।
Comments are closed.