बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क आज दिनांक 3 जनवरी 2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति के.सी.सिंन्हा ने विगत दीनों विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी व छात्रों के अन्य समस्याओं को लेकर काफी देर तक अभाविप के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता किया। ज्ञात हो कि विगत दिनों जारी हुई परीक्षा परिणामों में बड़ी गड़बड़ी को लेकर छात्र -छात्राएं परेशान होते आ रहे हैं, वही विद्यार्थी परिषद छात्र हित को लेकर विद्यार्थी परिषद लगातार आंदोलन कर रहा है, व विद्यार्थियों का आवाज उठाते आ रहा है,
आंदोलन के दौरान कुलपति भी काफी दिनों से अनुपस्थित थे जिसके चलते सकारात्मक वार्ता नहीं हो पा रहा था आज कुलपति जब विश्वविद्यालय पहुंचे तो विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर काफी देर तक परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को सुधार करने व अन्य छात्रों की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। कुलपति ने आश्वासन दिया है, कि परीक्षा मंडल की बैठक में सारे विषयों को कठोरता पूर्वक रखूंगा और छात्रों को एक -एक समस्याओं पर सकारात्मक पहल करेंगे परीक्षा परिणाम में जहां भी त्रुटियां हुई है ,उसको भी सुधार किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत सिंह, राज्य विश्वविद्यालय सह कार्य प्रमुख रजनीकांत सिंह , विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ,प्रांत
एसएफएस सह प्रमुख आशीष कुमार ,शोध कार्य प्रमुख हिमांशु कुमार, बिट्टू कुमार शामिल थे।
Comments are closed.