बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क : छापर।
सदर प्रखण्ड के चिरांद गाँव मे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण मे घटिया सामाग्री का प्रयोग करने पर ग्रामीणों ने कार्य रोक दिया ।
ग्रामीण राशेश्वर सिंह , श्यामबहादुर सिंह , भानु प्रताप सिंह रामनाथ माँझी , मोहम्मद असगर , दिपक पासवान , विरेन्द्र पासवान , सुहावन पासवान , त्रिलोकी पासवान ने बताया कि शुरु से ही निर्माण कंपनी द्वारा घटिया निर्माण सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा था जिसके कारण शुरु मे ही दिवाल क्रेक कर गया जिसके कारण दुबारा दिवाल का निर्माण कराया गया ।
अब जब ढ़लाई का कार्य किया जा रहा है तो इसमे 10 एमएम के बदले 8 एमएम सरिया का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही घटिया बालु का प्रयोग किया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अबतक निर्माण कंपनी द्वारा बोर्ड भी नही लगाया गया है ।
कंपनी के केयरटेकर मुकेश सिंह ने बताया कि अच्छा बालु का प्रयोग किया जाएगा ।
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण का बजट लगभग सवा करोड़ बताया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए ग्रामीण द्वारा लाखों रुपए मुल्य का जमीन दान दी गयी है ।
इस संबंध मे इंजिनियर विधा सौरभ ने बताया कि मामले की जाँच कर कार्यवाई की जाएगी ।
Comments are closed.