निर्माण कार्य में लगे एजेंसी के अधिकारी आश्वासन के बाद नहीं आ रहे समस्या समाधान करने
क्षेत्र के ग्रामीण सहित किसान समस्या समाधान को लेकर मिलेंगे जिला के वरीय अधिकारियों से
बिहार न्यूज़ लाइव/ भागलपुर डेस्क: अकबरनगर::
थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरोन पंचायत के दर्जनों ग्रामीण व किसान ने खेत आने जाने के लिए अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर बीते शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया था। जिसके बाद दूसरे दिन वहां मौजूद कर्मियों ने काम शुरू कर दिया फिर से गुस्साए किसानों ने काम को बंद कराया था।
सोमवार तक अधिकारियों के आकर पहल करने की बात कही गई थी।सोमवार को भी अधिकारी ग्रामीणों व किसान के समस्या को समाधान करने नहीं पहुंचे इसके बाद गुस्साए सौकड़ों ग्रामीण एवं किसान एव पंचायत के मुखिया एव उपमुखिया निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मी से मिलकर समस्या समाधान करने की बात कही।निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मी ने कहा ही जिला की वरीय अधिकारियों को आदेवन देकर समस्या समाधान करने की बात से अवगत कराये।निर्माण स्थल पर पहुँचे किसान एव ग्रामीण ने कहा कि मंगलवार को सभी ग्रामीण संयुक्त रूप से आदेवन लेकर जिला के वरीय अधिकारियों से मिलेंगे।यदि आधिकारी से मिलने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हमलोग उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।यहां तक की निर्माण स्थल पर कार्य को बाधित कर धरना पर बैठेंगे।गौरतलब हो कि यहाँ के आसपास के लोग बहियार की ओर खेती बाड़ी करने के लिए बड़े पैमाने पर लोग आवागमन करती है। जिसके लिए बहियार के बीचो-बीच 25 फीट चौड़ी सड़क बनी हुई है। मगर फोरलेन सड़क निर्माण में उस कच्ची सड़क को बाधित किया जा रहा है। जिसके कारण एक बड़ी आबादी के लोगों को बहियार आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
तकरीबन दो से ढाई किलो मीटर की दूरी तय कर खेत पर आना-जाना करना होगा। जिसको लेकर यहां के किसान एव ग्रामीण लोगों का मांग है कि हम लोगों को आने जाने के लिए अंडरपास का निर्माण करा दिया जाय।लेकिन अधिकारी आकर समस्या का समाधान करने की बात कहते है।लेकिन आश्वासन देकर नही आते है। अधिकारी द्वारा आकर समस्या समाधान नहीं करने की वजह से ग्रामीण सहित आसपास के किसानों में दिन प्रतिदिन रोष बढ़ता जा रहा है।