बिहार न्यूज लाइव /अमरपुर बांका संवाददाता प्रीतम कुमार कि रिपोर्ट/ अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में अनवरत हो रही बालू उठाव को लेकर शनिवार के दिन दो गांव के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामले को लेकर वैदाचक गांव के ग्रामीण लालु मंडल एवं अजय कापरी ने बताया कि तारडीह गांव में अवस्थित कुम्हरा घाट से प्रतिदिन पचास से साठ घोड़ा गाड़ी (ठेला) से महमदपुर गांव के माफिया कृष्ण यादव अपने गुर्गों के साथ मिलकर बालु उठाव कर वैदाचक गांव होते हुए अन्य जगहों पर जाकर बिक्री करते हैं।
वैदाचक गांव में सड़क निर्माण कार्य हो रही है जिस कारण सड़क के आगे बैरियर लगाकर रास्ते को डायवर्स कर दिया गया है। शनिवार को कृष्ण यादव के नेतृत्व में दर्जनो ठेला बालू लोड कर उसी रास्ते से गुजर रही थी। जब ठेला चालक को डायवर्स वाले रास्ते से होकर जाने के लिए कहा तो कृष्ण यादव गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। गांव के कुछ बुद्धि जिवी की पहल पर मामले को रफा दफा कर दिया गया। रविवार की सुबह जब वैदाचक के लालु मंडल एवं अजय कापरी अपनी -अपनी बाईक पर सवार होकर अमरपुर डॉक्टर के पास से बच्चे को दिखाकर वापस आ रहा था तो फुलवासा बगीचा के समीप कृष्ण यादव, पाले यादव अपने गुर्गो के साथ मिलकर लाठी डंडा से प्रहार करते हुए जबरन दोनो बाईक छिन लिया।
जब ग्रामीणो को इस बात की खबर हुई तो आधे दर्जन ग्रामीण कृष्ण यादव को समझाने गया तो कृष्ण यादव ग्रामीणो के साथ भी मारपीट करने लगा और धमकी देते हुए कहा कि हमलोग अवैध खनन करते हैं और करते रहेंगे। इस मामले में कोई भी कुछ बोलेगा तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार होना पड़ेगा। घटना के बाद वैदाचक के ग्रामीण आक्रोशित हो गये। करीब तीन दर्जन ग्रामीण थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
आवेदन मिलने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, दारोगा विक्की कुमार, चंचल कुमार, खुर्शीद आलम भारी संख्या में पुलिस बलो के साथ महमदपुर गांव पहुंच कर पुआल की टाल से छिपी गई दोनो बाईक को जब्त कर लिया।
पुलिस बालों को देखते ही आरोपित घर छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है। दोषियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा। घटना के बाद वैदाचक गांव तथा महमदपुर गांव के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है!
Comments are closed.