Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सारण: विश्व हिंदू परिषद का जिला बैठक स्थानीय रामबाग बैंक्वेट , उत्तरि दहियवाँ टोला , पानी टंकि के पास , छपरा में पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण हुआ…..

494

- sponsored -

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा । दिनांक 06/08/2023 I / आज विश्व हिंदू परिषद का जिला बैठक स्थानीय रामबाग बैंक्वेट , उत्तरि दहियवाँ टोला , पानी टंकि के पास , छपरा में पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण हुआ । बैठक की अध्यक्षता जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने की । इस बैठक में मुख्य रूप से प्रांत मंत्री श्री राजकिशोर जी उपस्थित हुए ।

 

प्रांत मंत्री ने बोला कि विश्व हिन्दू परिषद उत्तर बिहार प्रांत के हर विभाग क्षेत्र में 26 सितंबर से 8 अक्टुबर तक शौर्य जागरण यात्रा निकाला जाएगा और हिन्दुओं को जगाने का काम किया जाएगा , इसी क्रम में सारण विभाग में भी यह यात्रा गोपालगंज से सिवान से छपरा निकाली जाएगी । यह यात्रा जिले के लगभग सभी प्रखंडों से गुजरते हुए 8 अक्टुबर को पटना में जाकर समाप्त होगी ।

 

- Sponsored -

संगठन द्वारा इस वर्ष किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते उन्होंने कार्यकत्ताओं को बताया । जैसे 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस , सितंबर में स्थापना दिवस , अक्टुबर में दुर्गाअष्टमि , बल्मिकी जयंति , गोपाष्टमि आदि ।

 

बैठक में बोलते हुए प्रांत मंत्री ने कहा कि पूरे देश में हिन्दुओं के साथ सुनियोजित तरिके से हिंसा हो रही है । रोज कहिं न कहीं किसी न किसी हिन्दू के साथ घटना घटित होती है , जो बहुत ही चिंता का विषय है ।

इस अवसर पर उत्तर बिहार प्रांत कोषाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष , छपरा श्री सुमित सिंह ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि संगठन का लक्ष्य तभी पूर्ण होगा जब संगठन का विस्तार गांव – गांव तक होगा । इसके लिए सभी कार्यकत्ताओं को पूरे लगन के साथ एकजुट होकर काम करना होगा ।

बैठक का समापन जिला संयोजक वसंत कुमार सिंह द्वारा उपस्थित कार्यकत्ताओं को धन्यवाद देकर किया गया ।
इस अवसर पर जिला मठ मंदिर प्रमुख विकास भारती , सह – संयोजक धनंजय कुमार , सेवा प्रमुख गौतम बंसल , कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह , नगर संयोजक अनुज कुमार , सह संयोजक रोहन भारती , पानापुर प्रखंड संयोजक पंकज कुमार सिंह , रिशुराज , अमित पटेल, रवि कुलभूषण , अखलेश मिश्रा सहित हजारों कार्यकत्ता उपस्थित थे ।
जारीकर्ता :
प्रभात कुमार सिंह
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख
विहिप, छपरा ।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More