बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर सरोवर की कराईं महाआरती पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) ब्रह्मनगरी पुष्कर का नाम डेस्टिनेशन वेडिंग के हब के रूप में पूरे भारत मे खासा मशहूर है ,परंतु अब डेस्टिनेशन यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम करके उज्जैन की केपिटल मीडिया के डायरेक्टर अश्विन व्यास ने एक नई पहल की है ।
बताया जाता है कि दो माह पूर्व उज्जैन से अश्विन व्यास व धर्मपत्नी मंजुला व्यास के पुष्कर प्रवास पर यह निर्णय लिया कि पुष्कर जैसे पवित्र तीर्थ में उनके दोनों सुपुत्रों अथर्व व्यास व वेद व्यास का यज्ञोपवीत संस्कार किया जाए ।जिससे सभी परिवारजन भी तीर्थ में आकर पवित्र सरोवर का पूजन करके पुण्य लाभ भी कमायेंगे।
तीर्थ में यज्ञोपवीत संस्कार में अश्विन व्यास की दो बहनें शीतल और श्रुति भट्ट पुष्कर के भट्ट परिवार में ही ब्याही गई है । जो पुष्कर में एक निजी होटल में दो दिवसीय कार्यक्रम किया गया जिसमें करीब 150 परिजन उपस्थित हुए ।इस यज्ञोपवीत संस्कार को पूरे विधि विधान से सम्पन्न करवाया ।
इस मौक़े पर व्यास परिवार ने पवित्र पुष्कर की दिव्य महाआरती भी कराई गई। जो पंडित चंद्रशेखर गौड द्वारा 51 दीपकों से की ।जिसमें मुख्य यजमान अश्विन व्यास मंजुला व्यास अथर्व व्यास वेद व्यास व मुख्य अतिथि रामस्वरूप भट्ट, दाऊलाल व्यास, उमाशंकर भट्ट, मुकेश शर्मा उदयशंकर भट्ट, हरिवल्लभ जोशी,नरेंद्र भट्ट कपिल शर्मा, शैलेन्द्र भट्ट, परवीन जोशी, संजीव जोशी, शशांक भट्ट, प्रतीक पंड्यायोगेश शर्मा, समेत परिजन महाआरती में शामिल हुए ।