Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

बिहार में 9 के बदले लालू-तेजस्वी को झारखंड की दो सीटें देगी, कांग्रेस महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का पेंच क्या सुलझा ? पूर्णिया से पप्पू यादव का पेंच क्या सुलझ पायेगा ?

410

पटना :लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में महागठबंधन (Bihar Grand Alliance Meeting) के बीच राज्य की 40 लोकसभा सीटों ( Loksabha Elections 2024) के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का पेंच सुलझ गया है। शुकवार यानी 29 मार्च को पटना में इसकी घोषणा की जाएगी।राजद कार्यालय में दोपहर 12.15 बजे सीट बंटवारे की घोषणा होने की उम्मीद है। समझौते के तहत, लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 26 सीटों पर, कांग्रेस (Congress) 9 सीटों पर, वामपंथी दल पांच सीटों पर और सीपीआईएमएल (CPIML) तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सूत्रों का कहना है कि निर्वाचन क्षेत्रों पर अंतिम फैसला लेने के लिए पार्टियां आज दिल्ली में बैठक करेंगी, जिसके बाद पटना में सीट बंटवारे पर औपचारिक घोषणा की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस को बिहार में किशनगंज, कटिहार, सासाराम, पटना साहिब, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर और मधेपुरा या सुपौल सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है। कांग्रेस को अगर ये 9 सीटें मंजूर हैं तो उसे झारखंड में राजद को दो सीटें देनी होगी। राजद झारखंड के चतरा और पलामू सीट से चुनाव लड़ना चाहता है। हालांकि पूर्णिया सीट को लेकर भी कांग्रेस की ओर से दावा ठोका जा रहा है। समाचार लिखने तक पूर्णिया से राजद ने बीमा भारती को सिंबल दिया है। यहां से पप्पू यादव पहले से जनसम्पर्क में उतरे हैं और कांग्रेस से चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं।

 

राजद ने इंडिया ब्लॉक की ओर से बिना किसी संयुक्त घोषणा के अब तक 11 सीटों पर अपना दावा ठोक दिया है. सूत्रों की मानें तो पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी बेटियों मीसा भारती को पाटलिपुत्र और रोहिणी आचार्य को सारण से चुनाव लड़ाने के लिए तैयार हैं. पूर्णिया सीट को लेकर भी खूब माथा-पच्ची हो रही थी ।कांग्रेस यह सीट पप्पू यादव के लिए चाह रही थी, जिन्होंने हाल ही में अपनी पार्टी का विलय उसके साथ किया है। लेकिन राजद ने यहां से बीमा भारती को ​लड़ाने का फैसला किया है. बीमा हाल ​ही में जेडीयू से इस्तीफा देकर राजद में शामिल हुई थीं. वहीं, सीपीआई (एम) ने खगड़िया से संजय कुमार को टिकट दिया है और साथ ही बेगूसराय से अवधेश राय को उम्मीदवार घोषित किया है ।

NDA में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?

नीतीश कुमार की जेडीयू को पिछले चुनाव में एनडीए गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं, इस बार वह बीजेपी से एक सीट कम पर यानी कि 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । वहीं लोक जनशक्ति पार्टी पांच सीटें और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेन्द्र कुशवाह की आरएलएम को एक-एक सीट मिली है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More