बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: प्रकाशनार्थ
छपरा छपरा आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं नेहरू युवा केंद्र छपरा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के संयुक्त तत्वाधान में छपरा शहर के भागवत विद्यापीठ स्कूल में युवा संवाद इंडिया@-2047 का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसडीओ सदर छपरा संजय कुमार राय सचिव रामकृष्ण मिशन आश्रम स्वामी अतिदेवानंद महाराज पुलिस सार्जेंट प्रभा कुमारी महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक श्रीमती मधुबाला महिला थाना छपरा की थानाध्यक्ष श्रीमती हेमलता यूथ आइकन इंजीनियर चांदनी प्रकाश रिबेल स्पोकन इंग्लिश के संस्थापक विक्की आनंद एडवोकेट राजीव कुमार सिंह भागवत विद्यापीठ के प्रचार्य अमरेंद्र कुमार नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता लेखापाल सत्यनारायण प्रसाद यादव फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया आगत अतिथियों के स्वागत में भागवत विद्यापीठ के बच्चों ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी तत्पश्चात आगत अतिथियों के स्वागत फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम गुप्ता ने दिया जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यदि सभी युवा एक साथ मिलकर एक नए भारत के सपने को साकार करने के लिए कार्य करें तो हम वर्ष 2047 हमने जो विकसित भारत का सपना देखा है उसे अवश्य पा लेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसडीओ सदर छपरा संजय कुमार राय ने कहा कि युवाओं के हाथ में ही देश का भविष्य है अगर युवा चाहे तो भारत को गुलामी की दास्तां से वह गुलामी जो आज भी आजादी के इतने वर्ष बाद भी हमें जकड़ी हुई है से मुक्ति दिला सकते हैं वही स्वामी अतिदेवानंद महाराज जी ने कहा कि युवा यदि विवेकानंद के रास्ते पर चले तो हम भारत को सशक्त भारत बना सकते हैं यूथ आइकन चांदनी प्रकाश ने कहा कि हम सबको अभी से ही अपने देश निर्माण के बारे में सोचना होगा तभी जाकर हम वर्ष 2047 तक पंच प्रण का जो लक्ष्य है उसे हासिल कर पाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार जिला संयोजक मकेशर पंडित राष्ट्रपति से सम्मानित कुमारी अनिषा गिरजा कुमारी मयंक कुमार पूर्व एनवाईवी संजीव कुमार काजल कुमारी कृष्णा कुमारी नंदनी कुमारी प्रियंका कुमारी अनु कुमारी अंजली कुमारी निधि कुमारी सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे कार्यक्रम में मंच संचालन प्रसिद्ध संचालक संजय भारद्वाज ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल सतनारायण यादव ने किया।।।
Comments are closed.