सारण: रौजा पोखरा के समीप ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत , सड़क जाम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  नगर थाना क्षेत्र के छपरा – पटना मुख्य मार्ग स्थित राजा पोखरा के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर बाईक सवार एक महिला की मौत हो गई वहीं इस  हादसे में बाईक ड्राइव कर रहे युवक समेत महिला की गोद में बैठा आठ माह का एक नवजात शिशु गंभीर रूप से जख्मी बताए जाते हैं जिसमें अस्पताल सूत्रों के मुताबिक सबसे नाजुक स्थिति नवजात की बताई जा रही है जिसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जबकि बाईक ड्राइव कर रहे युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है जिसका ईलाज छपरा सदर अस्पताल में ही चल रहा है ।

 

मृत महिला मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी रमेश शर्मा के पुत्र सोनू शर्मा की 22 वर्षीय पत्नी प्रीति कुमारी बताई जाती है 
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दोपहर दिन के एक बजे के आस पास की  है ।

- Sponsored Ads-

बताया जाता है कि शेरपुर निवासी रमेश शर्मा का पुत्र मोनू कुमार अपनी‌ भाभी व आठ माह‌ के नवजात भतीजे के साथ एक बाईक पर सवार छपरा किसी डाक्टर के पास दिखाने ले जा रहा था कि इसी बीच छपरा पटना मुख्य मार्ग पर बालू लदी वाहनों के भयंकर जाम की लम्बी कतारों से होकर निकलते हुए जैसे ही रौजा पोखरा के समीप पहुंचा तभी पीछे से ओवरटेक कर निकलने की कोशिश में पीछे से आ रही अनियंत्रित एक ट्रक ने उसकी बाईक में ठोकर मारी दी‌ जिस घटना में महिला की मौत हो गई वहीं नवजात शिशु समेत बाईक ड्राइव कर रहा महिला का देवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें आनन फानन में लेकर स्थानीय लोगों ने छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां नवजात की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया वहीं ड्राईवर कर रहे युवक का ईलाज छपरा सदर अस्पताल में ही जारी है।

वही इस घटना‌ की सूचना मिलते ही गांव से पहुंचे सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने रौजा पोखरा के समीप सड़क जाम कर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने तथा मृतक के आश्रितों को तत्काल मुआवजा दिलाने जाने की मांग को लेकर हो हंगामा मचाते रहे

 

इस‌ दौरान मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस भी आक्रोशितो को हर संभव समझाने बुझाने के प्रयास में जुटी रही किन्तु आक्रोशित पुलिस की एक भी सुनने को तैयार नहीं थे लोगों का कहना था कि बालू लदी ट्रकों के जाम के कारण इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नही‌ जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा करते हैं बावजूद न तो जिला प्रशासन इस दिशा में कोई कारवाई करता है और न ही सरकार जिसका नतीजा बेमौत लोगों को अपनी जाने‌ गंवानी पड़ रही है ।

वही स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल पूर्व ही रमेश शर्मा के बड़े पुत्र सोनू शर्मा की शादी हुई थी सोनू बाहर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है वही घर‌ पर रहकर छोटा भाई मोनू पिता के काम में हाथ बंटाने के साथ साथ नौकरी की तैयारी करता है वही देर शाम समाचार प्रेषण तक सड़क जाम रहा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article