सारण: महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ रही है आगे गड़खा में ब्यूटी मेकअप और हेयर सैलून खुलने से महिलाओं को मिलेगी प्रशिक्षण और रोजगार गड़खा।
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: गड़खा बाजार बसंत रोड स्थित दूर्गा मंदिर के समीप ग्लैम ब्यूटी मेक अप एंड हेयर सैलून वर्क शाप का उद्घाटन संस्थान की संचालिका दीक्षा रजनी एवं निदेशक जेपी सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट की गई।दीक्षा रजनी ने बताया कि सौन्दर्य सेवाओं में ग्लैम ब्यूटी अपनी बेहतर व उत्कृष्ट पहचान के साथ विभिन्न इलाकों में अपनी शाखाओं का विस्तार कर रहा है जहां खुद को फ्रेश व स्मार्ट लुक देने की चाहत रखने वाली महिलाओं के लिए हाईटेक एवं अत्याधुनिक संसाधनों से लैस यह संस्थान एक बेहतर विकल्प साबित होगा।जिसके माध्यम से प्रशिक्षण लेकर भी महिलाएं अपने खुद का स्वरोजगार आगे बढ़ा सकती है।
प्रशिक्षणार्थियो में हर्ष का माहौल देखा गया कास्मेटिक सेवाओ के विभिन्न तकनीकी श्रृखंलाओ में प्रशिक्षित छात्राओं ने बताया कि सौन्दर्य प्रसाधन के क्षेत्र में जिस बारीकी एवं दक्षता के साथ हमें प्रशिक्षित किया जाता है वह शायद अन्यत्र दुर्लभ है छात्राओं के मुताबिक एक मेक अप आर्टिस्ट के रूप में ब्यूटी आर्ट की सभी टिप्स अत्याधुनिक तकनीकों के द्वारा बताए जाते हैं जिन्हें हासिल कर स्वरोजगार की दिशा में वे आगे बढ़ रही है।
Comments are closed.