कपालेश्वर महादेव में महिलाओं ने किया जलाभिषेक
* राधे राधे सेवा समिति की ओर से निकाली कांवड़ यात्रा
* कांवड़ मुख्य गऊ घाट से कपालेश्वर मंदिर पहुँची
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा)धार्मिक तीर्थनगरी पुष्कर में श्रावण के प्रदोष के पर मुख्य गऊ महिलाओं द्वारा कलश में जल भर कर कांवड़ यात्रा शिवालय में जाकर जलाभिषेक किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को श्रावण के अधिक मास के दूसरे प्रदोष पर राधे राधे सेवा समिति की महिलाओं ने कांवड़ यात्रा निकलकर पवित्र पुष्कर सरोवर का कलश में जल भर कर ऊपर श्रीफल रखकर पूजा अर्चना के साथ बैण्ड बाजों के साथ के साथ समूह के रूप में नारे लगाते हुए श्री शिवाय नमस्तुभ्यं नगर के मुख्य गऊ घाट होते मुख्य मार्गों कपड़ा बाज़ार, ब्रह्म चौक, नृसिंह मंदिर, ब्रह्मा मंदिर होते कपालेश्वर मंदिर पहुँचे ।
इस कांवड़ में राधे राधे सेवा समिति की सैकड़ों महिला कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुई । बैण्ड बाजों के साथ मुख्य गऊ घाट से नाचतीं गाती समिति की महिला कांवड़िये कपालेश्वर मंदिर पहुँचने पर मंदिर के महन्त सेवानन्द गिरि ने सभी कावड़ यात्रा में शामिल महिलाओं का फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत किया ।इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान भोले के पवित्र सरोवर के जल से अभिषेक किया और देश में अमन चैन और शांति की मनोकामना मांगी ।राधे राधे सेवा समिति की अध्यक्ष व पार्षद लक्ष्मी पाराशर ने बताया कि शिव प्रदोष के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के माह में पवित्र सरोवर के मुख्य गऊघाट से भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई ।
समिति की महिलाओं ने महादेव भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर पूजा अर्चना की। समिति की महिला कांवड़ियों में शिक्षाविद हरिइच्छा पाराशर, पूर्णा , अर्चना, शैफाली पाराशर,राधा पाराशर ,अंजू पाराशर ,रेखा सरवाडिया, परीक्षा , पूनम, राजू ,पिंकी , विजयलक्ष्मी ,शांति पाराशर ,अनु पाराशर , पूर्णा पाराशर, रेखा सेन जसोदा मालू लक्ष्मी मालू गुड्डी पाराशर नीतू पाराशर सीमा सरवरिया रजनी सरवरिया सपना पाराशर गुड़िया पाराशर पिंकी राठौर आशा गहलोत शिवांगी पाराशर अनिला पाराशर के साथ अन्य नगर की महिलाओं ने जल अभिषेक किया ।
Comments are closed.