बिहार न्यूज़ लाईव / सारण डेस्क: समीक्षा बैठक में लाला टोली जल- जमाव की समस्या निदान को ले कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने का आदेश कनीय अभियंता को दिया
छपर। नगर निगम के महापौर राखी गुप्ता द्वारा सभी पदाधिकारी एवं निगम कर्मियों का छः माह लेखा – जोखा के साथ-साथ निगम के कर्मी द्वारा किये गए छः माह का प्रगति प्रतिवेदन पर चर्चा की गयी ।महापौर राखी गुप्ता ने पदाधिकारियों को सख्ती से कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करने का आदेश दिया।
समीक्षा के दौरान महापौर ने सलेमपुर चौक के पास नाला के ऊपर टुटा स्लैब तीन दिन के अंदर लगाने का निर्देश कनीय अभियंता नवीन कुमार को दिया। वहीं लालाटोली मे विगत 6 वर्षो से अधिक से पानी जमा रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कनीय अभियंता नवीन कुमार को सख्त आदेश दिया गया की जल्द से कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत की जाए, ताकि जल्द से जल्द लाला टोली का जलजमाव की समस्या का निदान हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में टूटे हुए नाले के उपर स्लैब को कब तक पुरा करना हैं, उसकी सूची और सूचना भी उपलब्ध कराने का आदेश अभियंता देंगे ।
जबकि राजेंद्र कॉलेज के पास अतिक्रमण वाले मामले मे महापौर ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। महापौर ने यह भी कहां कि आगामी 26 जून को अत्रिक्रमण उस स्थल पर हटाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दे दिया गया है।सभी वार्डो मे नाले के उपर टूटे हुए स्लैब को दिये गये वार्ड पार्षद की सूची की जाँच कनीय अभियंता द्वारा समय सीमा के अंदर होगा। महापौर ने कहा कि जो आम सभा वित्तीय मे 2023-24 मे निर्णय हुआ है!
उसका प्रगति प्रतिवेदन का हाल जाना और सभी नगर निगम कर्मी से पूछताछ कर जल्द से जल्द निपटारा करने का आदेश दिया। वार्ड संख्या 44 मे टेंडर हुए पथ का कार्य अभी तक क्यो नहीं हुआ उसका जवाब जल्द से जल्द देने को कहा है।
फोगिंग करने को लेकर महापौर ने सूची बना कर जल्द से जल्द कार्य शुरु करने की हिदायत दीं गयी । वार्ड 42 मे हवाई अड्डा से भूतहा ढाला के पास तक रोड और नाला बनाने का आदेश कनीय अभियंता नवीन को दिया। और कहा कि जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया पूरा करा कर कार्य शुरु करे। उन्होंने सभी सफाई कर्मी का बायोमेट्रीक अटेंडेन्स का भी जाँच किया गया, ताकि सफाई कर्मी जिसका सैलरी कट गया है उसमे संसोधन किया जा सकें। और उस सफाई कर्मी को समझा- बुझाकर हड़ताल को समाप्त कराया जाय।
समीक्षा बैठक में बैठक मे नगर आयुक्त सुमित कुमार ,उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, नगर विकास प्रमण्डल एक के एक्सक्यूटिव इंजीनियर , सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, कनीय अभियंता ,नगर मिशन प्रबंधक तथा पर्यावरण पदाधिकारी,आदि मौजूद थे।
Comments are closed.