बिहार न्यूज लाईव / मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 24 मार्च 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे जिला उद्योग केंद्र जमुई के द्वारा कॉलेज प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संस्थान में नामंकित सिक्स सेमेस्टर तथा फोर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का सेमिनार हॉल में स्टार्टअप योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें युवा उद्यमी हेतु चलाई जा रही सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई तत्पश्चात स्टार्टर योजना से संबंधित एक टेस्ट का आयोजन भी किया गया जिसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पाँच छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया।
उक्त कार्यशाला में राहुल कुमार रावत,सुदर्शन कुमार,आलोक रावत, सहित 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान सभी व्याख्याता अनुदेशक तथा कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.