बिहार न्यूज लाईव / पुष्कर/ (हरिप्रसाद शर्मा) भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी एक दिन की यात्रा पर अपनी पत्नी के साथ रविवार को पुष्कर आ रहे है। इस दौरान वे विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर और जाट शिव मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शन का कार्यक्रम है। उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमा मुस्तैद नजर आ रहा है।
सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर मात्र 50 व्यक्तियों को पास की अनुमति दी गई है । बताया जाता है कि ज़िला प्रशासन व उपखण्ड अधिकारी की सिफ़ारिश पर ही जारी किए गए पास के साथ लोगों को मंदिर में मौजूद रहने की अनुमति दी गई है। सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ब्रह्मा मंदिर में आम श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों के दर्शन पर बिलकुल पाबंदी रहेगी। जिसके लिए उपखण्ड अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं ।
उपराष्ट्रपति की पुष्कर यात्रा को लेकर शनिवार को एक बार फिर प्रशासन द्वारा रिहर्सल किया गया । इस दौरान पुष्कर के जाट विश्राम स्थली के पास निजी खातेदार की भूमि पर यह हेलिपैड बनाए गया ।उपराष्ट्रपति को सड़क मार्ग से ब्रह्मा मंदिर ले ज़ाया जायेगा । प्रशासन उपराष्ट्रपति की यात्रा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो इस लिए मंदिर दर्शनार्थियों के साथ के पाबंदी के साथ सड़क के दोनों ओर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे ।
ज़िला कलेक्टर अंशदीप के अनुसार सुबह 10:30 बजे वायु सेना के हेलिकॉप्टर से उपराष्ट्रपति पुष्कर स्थित बनाए गए अस्थायी हेलिपैड पर उतरेंगे।जिसके बाद करीब 11:45 बजे उपराष्ट्रपति धनखड़ अपनी पत्नी श्रीमती सुदेश धनखड के साथ पुष्कर से मेड़ता (नागौर) के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। जहां वे पूर्व केंद्रीय मंत्री नाथूराम मिर्धा स्मृति स्मारक पर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ख़ास बात यह रही कि उपराष्ट्रपति धनखड की यात्रा के दौरान पत्रकारों को कवरेज के लिए दूर रखा जायेगा । जबकि पिछली बार तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की पुष्कर यात्रा के दौरान पत्रकारों को पास जारी किए गए थे ।
पत्रकारों ने कवरेज हेतु पास हेतु प्रयास किया लेकिन किसी को भी कार्यक्रम के पास जारी नहीं किए गए । बताया जाता है कि उपराष्ट्रपति कार्यक्रम के कवरेज गेह जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से रिपोर्टिंग होगी।