बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट/मुंगेर महोत्सव स्थापना दिवस के मौके पर चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन पोलो मैदान में सुबह शहरवासियों को योग का रहस्य बताया गया एवं योगा कराया गया. मौके पर योगाचार्य राजीव कुमार ने बताया कि आज के माहौल में योग अत्यंत जरूरी है बढ़ते हुए तनाव के कारण हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है!
इससे बचने के लिए योग करनाअत्यंत आवश्यक है. डॉ राजीव कुमार योगाचार्य के नेतृत्व में मुंगेर महोत्सव के कार्यक्रम में सुबह योग का प्रशिक्षण बिहार योग विद्यालय के सन्यासी त्याग राज सरस्वती एवं उनके दो सहयोगी के द्वारा योगा का अभ्यास कराया गया महत्व की जानकारी दी गई.
इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न पदाधिकारी डीडीसी संजय कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी खेल पदाधिकारी आनंद उत्सव एवं डॉक्टर प्रिया ,राणा शंभू प्रताप योग शिक्षक, शैलेश कुमार योग प्रशिक्षक, पुनीत कुमार यादव योग प्रशिक्षक, के सहयोग के द्वारा योग के कार्यक्रम को सफल बनाया गया . जिला के अन्य पदाधिकारी एवं नागरिक बच्चे और बच्चियां पोलो ग्राउंड परिषद के अंदर मौजूद थे. बिहार योग विद्यालय के तत्वाधान में कार्यक्रम किया गया.संचालक डॉ राजीव कुमार योगाचार्य सन्यासी स्वयं ज्योति के द्वारा किया गया.
Comments are closed.