बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। / अररिया. महिला महाविद्यालय अररिया में योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को एक दिवसीय योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर सांसद ने कहा,भारत के ऋषि मुनियों के द्वारा संपूर्ण विश्व को दिया गया एक अनमोल उपहार है योग। वहीं आचार्य श्री शंकर आनंद,श्री विवेकानंद आनंद ने उपस्थित योग प्रेमियों को पवनमुक्तासन,तरासन,वृक्षासन,त्रिकोणासन,शशकासन,वज्रासन,कपालभाति,अनुलोम-विलोम,भ्रामरी,प्रणाम तथा सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया। वहीं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा ने कहा निराशा और भय के बीच आशा शक्ति व साहस का संचार करता है योग,योग मन को शांति प्रदान करता जिससे सौहार्दपूर्ण राष्ट्र का निर्माण होता है। योग किसी में भेद नहीं करता बल्कि यह तो अभ्यास करने की इच्छा शक्ति चाहता है। वहीं भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पूजा आनंद ने कही योग भारतीय संस्कृति की एक प्राचीन विधा है,जो शरीर से लेकर मन को नूतन ऊर्जा एवं शुद्धि प्रदान करता है। इसलिए हम सभी लोग योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर स्वस्थ एवं निरोग रहें। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष संजय अकेला,रंजीत दास,तृप्ति सिंह,ज्योति रानी,निशु सिंह, रिया सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.