बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट / जिला गंगा समिति मुंगेर द्वारा नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बुधवार को सोझी घाट पर हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने योग दिवस पर आए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बसते हुए तनाव को योगाभ्यास एवं ध्यान के माध्यम नियंत्रण किया जा सकता है एक सफल इंसान के लिए यह एक कुंजी है. वही, जिला प्रशासन से निदेशक डी आर डी ए मो0 वसीम रजा ने भी योग के महत्व को बताया.
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्वनी कुमार उपनगर आयुक्त नगर निगम विनय कुमार, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, एवं जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सुजीत कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति मुंगेर शालीग्राम प्रसाद, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार, गंगादूत , स्पीयरहेड टीम,प्रशांत कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रमोद कुमार अमित कुमार, विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं स्थानीय युवाओं के साथ शिक्षकों अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योगा अभ्यास किया.
कार्यक्रम में योग गुरु श्री हरिओम स्वामी जी ने सूर्यनमस्कार प्राणयाम, के साथ योगाभ्यास कराया, सभी उपस्थित सदस्यों ने गंगा को स्वच्छ रखने के लिए शपथ लिया.
Comments are closed.