बिहार न्यूज़ लाईव / एक तरफ योगी आदित्यनाथ की नजरें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर है तो दूसरी तरफ एक योगी भक्त अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का मंदिर निर्माण पर है. जी हां यह सुनकर कई लोग जहां खुश हो सकते हैं तो किसी को यह अंधभक्ति लग सकती है लेकिन अयोध्या में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 101 फीट ऊंचा मंदिर बनेगा. मंदिर में योगी आदित्यनाथ की 5.4 फीट ऊंची प्रतिमा लगेगी.
वहीं राम जन्मभूमि मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास 24 फरवरी को भूमि पूजन करेंगे. इसमें हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास और अयोध्या के कई संत शामिल होंगे. योगी के प्रशंसक प्रभाकर मौर्य इस मंदिर का निर्माण कराएंगे. बता दें कि प्रभाकर इससे पहले भी राम जन्मभूमि से 15 किलोमीटर दूर स्थित मौर्या के पुरवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया था, जो विवादों में भी रहा. इस मुद्दे पर श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि ये आस्था है और प्रभाकर मौर्य सीएम योगी के परम भक्त हैं, जो उनका भव्य मंदिर बनवाने जा रहे हैं….और उन्होंने भूमि पूजन के लिए हमें आमंत्रित किया है. वैसे योगी आदित्यनाथ का मंदिर निर्माण कराने को लेकर प्रभाकर मौर्य काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि यह मंदिर 101 फीट ऊंचा होगा….और मंदिर की जो लंबाई और चौड़ाई होगी वह 50×50 की होगी. उन्हें कहा कि यह मंदिर करीब 4 करोड़ की लागत से बनेगा. प्रभाकर ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई और कई मुस्लिम संगठन के लोगों के सहयोग से किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह भव्य मंदिर अयोध्या के कल्याण भदरसा गांव के मजरे मौर्य के पुरवा में बनेगा. वहीं हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि योगी जी में सबकी आस्था और सबका विश्वास है. इसी के कारण प्रभाकर मौर्य के साथ में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सारे लोग मिलकर के सहयोग कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी तंज कसा और कहा कि उन्हें अपना नाम तत्काल चेंज करना चाहिए स्वामी कौन, प्रसाद कौन, मौर्य कौन. उन्होंने कहा कि मौर्य साम्राज्य शुद्ध भक्तों का होता है….मौर्य समाज सनातन प्रेम सबसे प्रमुख कड़ी होता है. हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने आगे कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को आतंकी फंडिंग की जा रही है. इसलिए वो हिन्दू को हिन्दू से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यहां आपको यह भी बता दें कि योगी आदित्यनाथ का मंदिर निर्माण कराने वाले प्रभाकर मौर्य एक यूट्यूबर हैं और योगी के समर्थन में अब तक 600 से ज्यादा गाने गा चुके हैं.
वैसे इससे पहले सितंबर 2022 में प्रभाकर अपने गांव में योगी का मंदिर बनाकर पूजा करते सुर्खियों में आए थे. हालांकि मंदिर को लेकर विवाद भी शुरू हो गया था. वहीं चाचा की शिकायत के बाद मंदिर की पैमाइस कराई गई तो पता चला का मंदिर जिस भूमि पर है वह भूमि आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की है. वहीं विवाद बढ़ता देख पुलिस योगी की मूर्ति को अपने साथ उठा ले गई थी. अब देखना यह है कि योगी आदित्यनाथ का यह नया मंदिर कब निर्माण होता है.
Comments are closed.