बिहार न्यूज़ लाइव /मृगांक शेखर सिंह/जमुई डेस्क: जमुई में शादी समारोह से शामिल होकर वापस लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक युवक की पहचान गरही थाना क्षेत्र के मिलनीताड़ गांव निवासी मोहम्मद अनवर हुसैन का 32 वर्षीय पुत्र मोहम्मद समीर के रूप में की गई है। मिली जानकारी अनुसार मोहम्मद समीर सोमवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए मझयानी गांव आया था। वहां से रात में युवक अपने घर लौटने के दौरान बुझायात दुर्गा मंदिर स्थित तालाब के पास मोटरसाइकिल सवार अपना संतुलन खो दिया और गड्ढे में जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो।
संबंधित घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा परिजनों एवं पुलिस को दी गई। सूचना पर गरही थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि बाइक में किसी प्रकार का कोई खरोच नहीं है,जिससे आशंका भी हो रहा है कि युवक की हत्या कर दी गई है। गरही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि बाइक दुर्घटना में समीर की मौत हुई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।