समस्तीपुर/रोसरा :आरसीएस कोचिंग संस्थान पर युवा संस्कार मिथिला फाउंडेशन के द्वारा आयोजित आर्यभट्ट टैलेंट हंट परीक्षा में सैकड़ों विद्यार्थी शामिल हुए
बिहार न्यूज़ लाइव रोसरा से अमित गुप्ता
समस्तीपुर/रोसरा :रोसड़ा बाजार स्थित आर सी एस कोचिंग संस्थान पर युवा संस्कार मिथिला फाउंडेशन के द्वारा आयोजित हो रहे उत्तर बिहार में आर्यभट्ट टैलेंट हंट परीक्षा के प्रथम फेज में रोसड़ा प्रखण्ड के कक्षा 6ठी से 12वीं तक के लगभग सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए।
जहाँ परिक्षा संस्था के अध्यक्ष कौशल वत्स के निगरानी में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। छात्रों के बीच इस परीक्षा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।वहीं संस्थापक पुरूषोत्तम वत्स ने बताया की इस प्रतियोगिता में सफल छात्रों को सम्मान के साथ प्रोत्साहित किया जाएगा । वहीं भाजपा रोसड़ा के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मोहन पटवा भी परीक्षा की जानकारी मिलने पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तथा संस्था के सदस्यों का आगामी आयोजन में भरपूर सहयोग करने की बात कही।परीक्षा के सुत्रधार विकास प्रियदर्शी व आयुष आनंद भी केंद्र पर उपस्थित रहे साथ ही वीक्षक के रुप में कल्याणी चौधरी, संध्या मिश्रा, कृष्णा राय व अन्य लोग उपस्थित रहे।
संस्थापक पुरूषोत्तम वत्स ने आर सी एस संस्थान के निर्देशक चंदन सिंह, रंजन सिंह, शिक्षिका नैन्सी सिंह, अमित बंसल जी व अन्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस परिक्षा में संस्थान के सभी लोगों का अमुल्य सहयोग मिला सबों को हृदय से आभार।
Comments are closed.