पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने एकमा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
एकमा (सारण): पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बुधवार को तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा। श्री मांझी ने कहा कि बिहार के लोग आज भी तेजस्वी यादव के माता-पिता के जंगलराज व आतंक के दौर को नहीं भूले हैं। उस वक्त न तो सड़कें थीं, न बिजली, न सुरक्षा। लेकिन आज सीएम नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार गड्ढों और अंधेरे से निकलकर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।
यह बात श्री मांझी ने एकमआ प्रखंड क्षेत्र के घुरापाली-झुखुड़िया माई स्थान स्थित एसटीडी कॉलेज प्रांगण में आयोजित एनडीए प्रत्याशी मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
श्री मांझी ने कहा कि जब वे बिहार के मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें नीतीश कुमार ने नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव ने अपने विधायकों का समर्थन वापस लेकर हटाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू के शासनकाल में हत्या, लूट, अपहरण व भ्रष्टाचार चरम पर था। “नौकरी के बदले जमीन” जैसे कांड उसी दौर की पहचान थे।
श्री मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, महिला उत्थान व रोजगार के क्षेत्र में व्यापक कार्य हुए हैं। बुजुर्गों को ₹1100 मासिक पेंशन दी जा रही है और जीविका दीदियों को स्वरोजगार के लिए ₹10,000 तक की सहायता दी जा रही है।जनसभा के पूर्व युवा नेता रवि कुंअर को विधायक मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह ने जदयू की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह विकल ने की और संचालन भाजपा नेता अविनाश चन्द्र उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चैतेन्द्रनाथ सिंह, जदयू नेता जीतेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, जदयू के एकमा प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, अजय सिंह, भाजपा नेता बंटी ओझा, मुखिया मनीष कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, मूरली सोनी, सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल कुमार सिंह, आरटीआई एक्टिविस्ट अर्जुन सिंह सहित कई एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जनसभा को संबोधित करते हुए एकमा विधानसभा क्षेत्र की जनता से एनडीए प्रत्याशी मनोरंजन कुमार सिंह उर्फ धूमल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन, एकमा सीओ कमलेश कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव, स्वास्थ्य व्पयवस्था को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास कुमार विमल आदि भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।
