– बिहार में मीडिया कर्मियों पर लगातार हो रहे हमले लोकतंत्र के लिए खतरा,कांड में शामिल सभी की अविलंब गिरफ्तारी हो :आबिद राज
– सिवान के पत्रकार राजेश अनल के दोषियों की गिरफ़्तारी २४ घंण्टे के अंदर हो : एनजेए
-जल्द ही नेशनलिस्ट जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर हरेक जिले में करेगी धरना प्रदर्शन
सिवान: बिहार में अपराधियों ने एक बार पुलिस को चुनौती दी। सिवान में एक दैनिक समाचार-पत्र के पत्रकार राजेश अनल को गोली मारकर जख्मी कर दिया। पत्रकार राजेश को महाराजगंज में गोली मारी गई। गंभीर हालत में उनको सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। ये घटना तब हुई है, जब पूरा प्रशासन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारियों में जुटा है। जबकि नीतीश कुमार के दौरे को लेकर पूरे सिवान जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
इस घटना से सिवान के पत्रकारों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मणिकांत पांडे ने कहा है कि हमारे पत्रकार साथी राजेश अंकल को गोली मारने की घटना पर संगठन चुप नहीं बैठेगी। इस लोमहर्षक घटना की निंदा नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से की है। घटना के विरोध में एसोसिएशन चुप बैठने वाली नहीं है। इस मुद्दे को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है ।एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री एवं डीजेपी से अविलंब इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही ऐसा नहीं होने की स्थिति में चरणबद्ध आंदोलन चलाने का अल्टीमेटम भी दिया है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हाल के दिनों में जिस प्रकार से अपराधियों के निशाने मीडिया कर्मी बन रहे हैं। यह चिंता का विषय है। शासन -प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। पत्रकार बलराम विश्वास पर गोलीबारी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री एवं डीजीपी को मेल किया जायेगा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे जानकारी प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को दी जाएगी।एसोसिएशन के जिला सचिव आबिद राज ने अपने सहकर्मी पत्रकार राजेश पर जानलेवा हमला को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कांड में शामिल सभी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
सीएम के दौरे से पहले पत्रकार को मारी गोली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे से पहले पत्रकार को गोली मारने की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सिवान के एसपी लाव-लश्कर के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पत्रकार राजेश से मुलाकात की। उनके हालत के बारे में भी डॉक्टरों से जानकारी ली। नीतीश कुमार के दौरे से पहले इस तरह के वारदात पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती है।
चलती बाइक पर अपराधियों ने मारी गोली
राजेश अनल के एफआईआर में लिखा है कि वो शाम को 5 बजकर 10 मिनट पर अपनी किताब दुकान से मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी 5 बजकर 13 मिनट पर मोहन बाजार सहारा इंडिय के पास पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग मेरी मोटर साइकिल के बगल में आकर चलती बाइक पर गोली मार दिए। मेरे बाएं कंधे में गोली लगी है।पत्रकार के मुताबिक गोली मारनेवाला दुबला-पतला था। गोली मारने के बाद पीछे वापस होकर भाग निकला। उसके बाद स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सिवान भेजा गया। पत्रकार राजेश का दावा है कि उनकी हत्या करने की नीयत से गोली मारी गई।
इस घटना का जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार अनुभव,जिला महासचिव अभिषेक श्रीवास्तव , जिला संगठन सचिव अमित कुमार सिंह,संयुक्त सचिव अभिषेक उपाधय ने कड़े शब्दों में निंदा कि है।