सिवान: छठे दिन 2 पंच व 2 वार्ड सदस्य पद का हुआ नामांकन।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव / हसनपुरा (सीवान) डेस्क: पंचायत उप चुनाव को ले नामांकन के छठे दिन सोमवार को 2 वार्ड सदस्य पद से तथा 2 पंच पद से अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है। जिसमें शेखपुरा पंचायत के वार्ड 5 से वार्ड सदस्य के लिए कमलावती देवी, हरपुरकोटवा पंचायत के वार्ड 6 से वार्ड सदस्य से ज्ञान्ति देवी, पंच पद से रामचन्द्र रजक तथा मन्द्रापाली पंचायत के वार्ड 7 से पंच पद से शिला देवी ने नामांकन किया।

 

वहीं अभ्यर्थियों का नामांकन का अंतिम दिन आज 9 मई तक है।वहीं नामांकन के बाद संवीक्षा की तिथि 10 मई से 12 मई तक, अभ्यर्थी नामांकन वापसी की तिथि 15 मई, अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिन्ह का आवंटन 15 मई, मतदान 25 मई तथा मतगणना 27 मई को निर्धारित है।

- Sponsored Ads-

 

जिन पंचायतों में उप चुनाव होना है उनमें मद्रापाली पंचायत के वार्ड 3 व 7 में पंच पद, हरपुर कोटवा पंचायत के वार्ड 6 में वार्ड सदस्य व पंच का पद, पियाउर पंचायत के वार्ड 13 व 14 में पंच पद, तेलकथू पंचायत के वार्ड 10 में पंच पद, शेखपुरा पंचायत के वार्ड 5 में वार्ड सदस्य का पद, पकड़ी पंचायत के वार्ड 7 में पंच का पद तथा रजनपुरा पंचायत के वार्ड 4 व 5 में पंच पद रिक्त पद शामिल है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article