मुंगेर: मोबाइल पर दी गई आशा को गैर संचारी रोग का प्रशिक्षण…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

– एनसीडी एप के माध्यम फैमिली फोल्डर और सी बैक फॉर्म भरेगी
आशा

बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: सदर प्रखंड के हाजी सुभान स्थित एएनएम छात्रावास में शुक्रवार से आशा का एकदिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षक राजीव कुमार, निरंजन कुमार के द्वारा बरियारपुर के आशा को मोबाइल एनसीडी एप के माध्यम फैमिली फोल्डर, सीबैक फॉर्म भरने की विधि बताई गई. प्रशिक्षक ने बताया कि आशा द्वारा समुदाय में एनसीडी मोबाइल एप के द्वारा फैमिली फोल्डर और सी बैक जैसे महत्वपूर्ण फॉर्म भरने से समुदाय में गैर संचारी रोग जैसे कि मधुमेह, उच्चरक्तचाप, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय के मुंह का कैंसर

- Sponsored Ads-

 

जैसे मरीजों की पहचान हो जाएगी इसके बाद संबंधित क्षेत्र के एएनएम के द्वारा उस मरीजों का स्कैनिंग का कार्य होगा जिससे समय रहते मरीजों को बचाया जा सकता है एवं उसका समुचित इलाज हो सकता है वहीं,गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर के रंजन ने बताया कि आज के माहौल में उच्च रक्तचाप मधुमेह जैसे बीमारी बढ़ती जा रही है जिसके लिए सावधानी की जरूरत है आशा अपने क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक कार्य करें और इस प्रकार के मरीजों का समय रहते इलाज करवाए उन्होंने बताया कि लोगों को नशा पान से बचना चाहिए एवं शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देनी चाहिए.

 

तनाव पर नियंत्रण रखने की जरूरत है ताकि उच्चरक्तचाप, मधुमेह जैसे बीमारी से अपने आप को बचाया जा सके. तंबाकू एवं गुटखा से मुंह के कैंसर होने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है आए दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज पिरामल के दीपिका, एडीआरआई के अविनाश शाहिद अन्य लोग मौजूद थे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article