सारण: अब दव्यांग जन घर परिवार समाज मे सहयोगात्मक अंशदान दे सकेगे – सिग्रीवाल..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

आश्रित नही सहारा बन सकेगे , उनके मनोभाव बदलेंगे,खुशिया लौटेगी

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  बनियापुर (सारण) दिव्यांग जनो के निराश जीवन मे खुशिया भरना मोदी सरकार की मिशन है यह बाते बनियापुर प्रखंड परिसर मे समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग के सौजन्य से समाजिक अधिकारिता शिविर दिव्यांगजन हेतु एपिड योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समरीह मे दिव्यांगों को संबोधित करते स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही, उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्र मे एक भी किसी प्रकार के दिव्यांग भाई इस योजना के लाभ से वँचित न रह पाए,जब उन्हे यह ट्राई साइकिल मिल जाएगी,

- Sponsored Ads-

 

उनके चेहरे तथा मनोभाव मे परिवर्तन आएगी,खुशिया लौट आएगी,जिने की चाहत बढ़ेगी,वे स्वय गतिमान होगे साथ ही अब आश्रित नही रह दूसरे का सहारा बनेगे,घर परिवार समाज मे अंशदान कर सकेगे,स्वय और परिवार के लिए उपयोगी बन सके। नरेद्र मोदी सरकार मिशन मूड मे है,साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास सबका प्रयास की यह एक कड़ी है।कार्यक्रम मे एलिम्को कम्पनी के सहयोग से 219 दिव्यांगों के बीच ट्राई साईकिल सहित सहयक उपकरण का वितरण किया गया।

 

मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद,सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय सिंह पूर्व एनडीए प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा भजपा नेता अजित सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जहा बीडीओ जलालपुर कुमारी अंजू डीएसएस् अनुराधा लक्ष्मी बाला कुमारी कांतु सिंह मनिभूषण दुबे बृजभूषण कुमार हरिमोहन रस्तोगी सहित भारी संख्या मे दिब्यांग जन शामिल थे।कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष दक्षिणी शैलेन्द्र शर्मा ने किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article