मुंगेर: सत्य की विजय को देखने के लिए लगेंगे अब दो सौ रुपए…,

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क : सत्य की विजय को देखने के लिए अब आपको दो सौ रुपए चुकाना पड़ेगा इसके लिए टिकट निर्धारित कर दी गई है जिसका दर प्रत्येक व्यक्ति दो सौ रुपए है. विजयदशमी को मुंगेर शहर के पोलो मैदान में आयोजित रावण वध को देखने के लिए दो सौ रुपए का टिकट खरीदना होगा. रावण वध कार्यक्रम को आयोजित कर रहे रामलीला मैदानदुर्गा पूजा ट्रस्ट की ओर से नियम बनाई गई है.

 

गरीब परिवार के लोग दुर्गा पूजा के इस उत्सव को देखने से वंचित रह जाएंगे उनके बच्चे रावण वध होते हुए नहीं देख पाएंगे और ना ही उनके दिमाग पर सत्य की विजय जैसे सुनहरे सिख अपनी छाप दे सकेंगे. यही रामलीला दुर्गा मैदान की ओर से कभी रामलीला का आयोजन किया जाता था जो शहर वासियों के दिमाग पर रामायण जैसे महत्वपूर्ण विचारों का संदेश छोड़ना था.सात्विक संस्कार का आगमन होता था लेकिन अब रावण वध को देखने के लिए छोटे बच्चों को भी दोसौ का टिकट खरीदना होगा यानी एक परिवार में अगर पांच लोग हैं तो उन्हें एक हजार रावण वध जैसे कार्यक्रम देखने में खर्च करना होगा.

- Sponsored Ads-

 

मालूम हो कि ट्रस्ट का निर्माण जनहित के लिए होता है लेकिन यहां स्वार्थ हित आर्थिक हित पर ध्यान दी जा रही है. शहर वासियों ने इस प्रकार की पहल का आलोचना किया है.योगाचार्य राजीव कुमार बताते हैं कि समाज का दर्पण अब आर्थिक हित पर रह गया है. विजय चौक प्रबंध समिति के सदस्य अजय गुप्ता ने भी इसकी निंदा की है|

 

समाज सेवी राणा शंभू, प्रताप ने इसकी निंदा करते हुए कहा कल्याणपुर में जो पंडाल बना है अक्षरधाम के तर्ज पर जिसमें करोड़ों का खर्च हुआ उसे भी देखने के लिए टिकट निर्धारित होनी चाहिए ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर जिलाधिकारी को पहल करना चाहिए. व्यावसायिक मनोज कुमार चंडी ने कहा कि रावण वध व्यवसाय कारण हो गया है जो गलत है.

- Sponsored Ads-

Share This Article