दिवाली से पूर्व वार्ड के बचे जगहों पर लगेगी लाइट, जगमग होंगे वार्ड
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर: नगर पंचायत अकबरनगर के सभागार कक्ष में मंगलवार को सामान्य बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी पर्व को लेकर विशेष साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट सहित विषयावर निम्न मुद्दों सभी वार्डो के समक्ष विस्तार पूर्वक चर्चा कर कई योजनाओं पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी ने बतायी कि दीपावली से पूर्व वार्ड के बचे सभी जगह पर स्ट्रीट लाइट लगाकर वार्ड को पूरी तरह रोशनी से जगमग किया जाएगा।
छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न छठ घाटों पर चिन्हित कर चेंजिंग रूम, लाइट की व्यवस्था एवं छठ घाटों पर साफ सफाई सहित ब्लीचिंग पाउडर का पूरी तरह से छिड़काव किया जाएगा। पर्व को देखते हुए सभी वार्डो में विशेष साफ सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। साथ ही बैठक में बताया गया की राशि की उपलब्धता के आधार पर वार्डों में पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में वार्ड पार्षद द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें वार्ड नंबर चार में आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित मामले को लेकर पत्राचार करने की बात कही गई।इसके साथ-साथ विवाह निबंधन प्रमाण पत्र सभी वार्डों को उपलब्ध करने की मांग किया गया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र यादव, उपाध्यक्ष अनिल यादव, प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी,सहित नप के सभी वार्ड पार्षद एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।