सारण: प्राईमरी एजुकेशन मजबूती को ले नर्सरी टीचर ट्रेनिंग बेहतर विकल्प : मुख्य अतिथि…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

प्राईमरी एजुकेशन मजबूती को ले नर्सरी टीचर ट्रेनिंग बेहतर विकल्प : मुख्य अतिथि

संस्थान में टॉप 20 आने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

- Sponsored Ads-

फोटो

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा। प्राईमरी एजुकेशन को मजबूती की दिशा में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग बेहतर विकल्प साबित होगा, नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सरकार ने इसे 2022 में इसे लागू किया है। ये बातें परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के मकेर प्रखंड अध्यक्ष निजाम अहमद ने रविवार को मकेर प्रखंड के सुल्तानगंज में सारण इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सरी टीचर ट्रेनिंग द्वारा आयोजित सर्टिफिकेट वितरण सह सम्मान समारोह में कही।

 

इससे पूर्व मुख्य अतिथि को संस्थान के निदेशक फिरोज आलम द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निजाम मोहम्मद ने कहा कि बीएड और डीएलएड जैसे भारी – भरकम खर्च की अपेक्षा कम खर्चे में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग बेहतर विकल्प है। इस कोर्स में टीचर बनने के इच्छुक खासकर महिलाओं के लिए आने वाले समय में बेहतर साबित होगा। इस कोर्स में ट्रेंड महिलाओं एवं पुरुषों को सरकार द्वारा तालीम मार्केट की बहाली में वेटेज़ भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से बड़े पैमाने पर नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के तहत बाल वाटिका टीचर के रूप में बहाली करने की योजना है। इस अवसर पर टॉप 20 आने वाले छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट के साथ-साथ मेडल, प्रतीक चिन्ह व डायरी देकर सम्मानित किया गया।

 

सम्मानित होने वालों छात्रों में फैजान हसन रजा, नेहा, रितु कुमारी, बिंदु कुमारी,शाइस्ता आफरीन, निशा कुमारी, शमा नरगिस, इफत मेहंदी,तरन्नुम खातून, गुड़िया कुमारी, जुली कुमारी, नरगिस परवीन,पूजा कुमारी,श्वेता कुमारी,अली अख्तर अंसारी, अनुप्रिया, तलत आरा,तनु कुमारी, शोभा कुमारी, शमा परवीन, जरीना खातून, रागिनी कुमारी, हेना परवीन,मो.समीरूल हक, सुहानी कुमारी, निशा कुमारी राय, तरन्नुम परवीन,अरिफा बानो, राहुल कुमार दास एवं अनुराधा रानी आदि का नाम शामिल है। सम्मान समारोह में गणमान्य व्यक्तियों को भी अंग वस्त्र और डायरी देकर सम्मानित किया गया।

 

जिसमें मुख्य अतिथि निजाम अहमद, अवकाश प्राप्त उच्च विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र ठाकुर, शिक्षा विभाग से जुड़े चंद्रमा राम, नजीर हुसैन, संजय कुमार, इफ्तिखार अहमद उर्फ बीरू, मो.अयूब, भूतपूर्व मुखिया फैजुल्ला अंसारी एवं अरमान अली, शंभू प्रसाद तथा तारिक अनवर बबलू आदि प्रमुख है। अध्यक्षता राजेंद्र ठाकुर ने किया। मंच का संचालन मो. अयूब तथा धन्यवाद ज्ञापन मो. साबिर ने किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article