फ़ोटो: पोषण परामर्श मेला में जागरूकता
मशरक।
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक प्रखंड स्तरीय सीडीपीओ कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया जिसमें कुपोषण को दूर भगाने के लिए जागरुकता दी गई।मेले का उद्घाटन सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने किया। मौके पर महिला प्रयवेक्षिका तृप्ति सिंह,लवली कुमारी,शशी बाला समेत आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित रहीं।
मेले में गर्भवती एवं धातृ माताओं को पौष्टिक आहार लेने,हरी सब्जियां एवं फल खाने का परामर्श दिया गया। मेले में आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा मोटे अनाज, मक्का, जौं टगुनी,सावा, बाजरा,ज्वार से निर्मित व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई, वहीं गोद भराई, अन्नप्राशन की गतिविधि कराई गई।साथ ही पोषण से संबंधित जानकारी देने के लिए भव्य प्रदर्शनी लगाई गई थी।
मौके पर सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है चुनाव में वोटरों को मतदान के लिए जागरूक करना आपकी पहली जिम्मेदारी है। सभी सेविका अपने अपने पोषक क्षेत्र में वोटरों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाएं।