अररिया: भरगामा बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण मेले का हुआ आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो: भरगामा बाल विकास कार्यालय में पोषण मेले का उद्घाटन करती सीडीपीओ व अन्य।

वरीय संवाददाता अंकित सिंह (अररिया)

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क। भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को पोषण पखवारा के तहत पोषण मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन प्रभारी सीडीपीओ बबीता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में सीडीपीओ ने सेविकाओं को श्री अन्न योजना के तहत मोटे अनाज के प्रचार-प्रसार के लिए शपथ दिलाई।

 

इस पोषण मेला में सेविकाओं द्वारा बनाई गई रंगोली आकर्षण का केन्द्र रहा इसके आलावे मेले में आंगनवाड़ी की ओर से लगाये गए आकर्षक स्टाॅल लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। इस बावत सीडीपीओ बबीता कुमारी ने बताया कि 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवारा का आयोजन किया गया। जिसमें सेविकाओं को बताया गया की गर्भवती महिलाओं को कब और कौन सी दवा लेनी चाहिए,परंपरिक भोजन,वृद्धि निगरानी के तहत खान-पान के प्रति जागरूक रहकर बच्चों को कुपोषण से कैसे बचाया जा सकता है। तथा गर्भवती महिलाओं को किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए।

 

सीडीपीओ ने बताया कि लोगों के बीच मोटे अनाज जैसे ज्वार,बाजरा,जौ,राम दाना आदि मोटे आहार का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। ताकि बच्चे कुपोषण से बचाने के साथ ही एनीमिया से बचाव,स्वच्छता एवं डायरिया प्रबंध का भी संदेश दिया गया।

 

इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका अनीता कुमारी वर्मा,निषी कुमारी,जर्सी प्रवीन,परमजीत सारथी,ज्योति कुमारी सवा नाजनी,प्रधान सहायक नितू कुमारी,रामकुमार सिंह के अलावे सेविका मंजु कुमारी,लवली सिंह,रश्मि रतन,किरण कुमारी,पूजा कुमारी,संजु कुमारी,कंचन कुमारी सहित सभी सेविका,सहायिका मौजूद थी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article