डॉ० संजय (हाजीपुर)-वैशाली जिला के प्रारंभिक विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण एवं विस्तार के लिए जिला पदाधिकारी, यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय में बैठक हुई।
जिला पदाधिकारी ने जिला में चयनित कुल 572 विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण शीघ्र करवाने के लिए मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया है।
सभी प्रखंड साधन सेवी मध्यान भोजन योजना अपने-अपने प्रखंड के विद्यालयों, जहां पोषणवाटिका संचालित होना है, का प्रत्येक दिन स्थलीय निरीक्षण कर फोटोग्राफ लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करेंगे।
विदित है कि बिहार सरकार ने कुपोषण से लड़ने और छात्रों को पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के लिए पोषण वाटिका के रूप में एक अनोखी पहल की है। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पोषण वाटिका की स्थापना की जा रही है।
इस पहल से न केवल बच्चों को पोषण युक्त आहार मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( सर्व शिक्षा अभियान ) सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।