सारण: मशरक सीएचसी में टीबी के मरीजों को दिया गया पोषाहार, बचाव की दी गयी जानकारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  मशरक सरकार की महात्वाकांक्षी योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने आपसी सहयोग से टीबी के मरीजों को पोषाहार उपलब्ध कराया।

 

मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन , मनोरंजन प्रसाद मिश्रा, राजकिशोर प्रसाद, नंदन कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि हमलोगों ने जरूरतमंद टीबी मरीजों की मदद की ठानी है इसी को लेकर टीबी मरीजों को एक महीने का राशन सामग्री दी गई है।

- Sponsored Ads-

 

मौके पर प्रभारी डॉ संजय कुमार ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि आप सभी अपने अपने इलाके में लोगों को जागरूक करें कि दो सप्ताह तक लगातार खांसी और शाम में बुखार आना टीबी के लक्षण हो सकते हैं ऐसे मरीजों को तुरंत सरकारी अस्पताल में आकर अपनी जांच करानी चाहिए। यहा इलाज, जांच और दवाएं सभी निःशुल्क उपलब्ध है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article