कार्यालय समय में मनमर्जी से इधर-उधर नहीं जायेंगे अधिकारी-कर्मचारी : प्रमंडलीय आयुक्त

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)

अररिया जिले के भरगामा प्रखंड मुख्यालय कार्यालय व बीआरसी एवं बाल विकास परियोजना तथा प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर 4 मार्च 2025 को कार्यालय समय में बंद रहने पर मंगलवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार एक्शन मोड में दिख रहे हैं।

- Sponsored Ads-

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कार्यालय समय में भरगामा प्रखंड मुख्यालय कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालय ऑफिस समय में बंद रहने की शिकायत मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ-साथ ऑफिस समय में कार्यालय से गायब रहने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब कार्यालय समय में अधिकारी-कर्मचारी मनमर्जी से इधर-उधर नहीं जा सकेंगे।

अगर उनको कहीं जाना होगा तो आने-जाने का समय और कार्यालय छोड़ने का कारण अंकित करना होगा। इसके लिए कार्यालयों में आवागमन पंजिका (मूवमेंट रजिस्टर) रखने का आदेश दिया गया है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों सहित अन्य सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस आदेश को कठोरता से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा है कि कार्यालय समय में अगर कोई अधिकारी-कर्मचारी पदस्थापित स्थान से वेवजह बाहर घूमते रहते हैं,या उनके कार्यालय में ताला लगा रहता है तो यह गलत है। उन्होंने कहा कि कार्य दिवस के दौरान कभी भी किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जा सकता है,इस दौरान अगर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही सामने आयेगी तो उसे किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। कर्तव्य से लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी अपने आदतों में जल्द सुधार लाएं,और कार्यालय समय में निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहें एवं इस दौरान राजकार्य संपादित करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय समय में दफ्तर से गायब रहने वाले पदाधिकरियों एवं कर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई होना तय है।

- Sponsored Ads-

Share This Article