सारण: छठ घाटों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को बीडीओ बिनोद आनंद , सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह तथा डोरीगंज थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने तिवारीघाट,बंगाली बाबा घाट,जहाज घाट,मेला घाट,डोरीगंज घाट,सहित छठ घाटों का निरीक्षण किया।

 

 

उन्होंने सर्वप्रथम बंगाली बाबा घाट का मुआयना की और कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक साबित हो सकता है लिहाजा उसे सील करने की बात की गई। अधिकारियों द्वारा पुजा समितियों को छठ घाट स्थल के साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों के सुविधाओं की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों किसी तरह की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने छठ पूजा समिति के सदस्यों से व्रतियों को जाने के लिए सड़क पर बने गड्ढे को ठीक करने, बिजली की व्यवस्था करने, छठ घाट की सफाई करने, छठ व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए केबिन बनाने का निर्देश दिया।

- Sponsored Ads-

 

साथ ही समितियों व साउंड सिस्टम वालों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डी जे बजाने वालों पर कानूनी कार्रवाई तो होगी ही डीजे जब्त भी की जाएगी।थानाध्यक्ष सुरज कुमार विभिन्न घाटों पर नाविकों को सख्त हिदायत की और कहा कि 17 नवंबर से 20 नवंबर तक नावों की परिचालन पर प्रतिबंध रहेगी कानून उलंघन करने वालों की नाव तो जब्त होगी ही नाव मालिक पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी ।

उक्त अवसर चिरांद विकास परिषद के सदस्य व कृष्णा एण्ड कृष्णा के प्रबंधक श्वेतांक बसंतपपू सहित विभिन्न पुजा समीतियों के सदस्य मौजूद थे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article