(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर :अजमेर मंगलवार को राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गया, जब कांग्रेस नेता सचिन पायलट और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा दोनों शहर पहुंचे। दोनों नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंदिरा देवी के निधन पर शोक प्रकट किया और परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान दोनों नेताओं ने मीडिया से बातचीत में आगामी अंता उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी-अपनी पार्टियों की स्थिति पर बयान दिए।
अंता उपचुनाव शांतिपूर्ण हों, जनता सही निर्णय लेगी’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर पहुंचकर कहा कि अंता उपचुनाव क्यों हो रहे हैं, यह सबको पता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की विधायक को न्यायालय ने अयोग्य घोषित किया है, इसलिए जनता अब सोच-समझकर निर्णय करेगी। पायलट ने उम्मीद जताई कि उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न होंगे।
जनता का विश्वास भाजपा पर कायम, एनडीए की होगी जीत’
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी मंगलवार को अजमेर पहुंचे और वासुदेव देवनानी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इंदिरा देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मीडिया से बातचीत में बैरवा ने कहा कि जनता का भरोसा भाजपा पर अडिग है, क्योंकि पार्टी ही विकास का वास्तविक रास्ता दिखाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और जनता इस विकास यात्रा का हिस्सा बने रहने को तैयार है। बैरवा ने विश्वास जताया कि अंता उपचुनाव में भाजपा का प्रत्याशी विजयी होगा, वहीं बिहार में भी एनडीए सरकार दोबारा बनेगी।
आतंकवाद के खिलाफ सरकार सख्त’
दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री बैरवा ने इसे बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और केंद्रीय गृह मंत्री स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। बैरवा ने कहा कि जो भी देश की सुरक्षा को चुनौती देगा, उसे कड़ी सजा मिलेगी। सरकार इस मामले में किसी दोषी को बख्शेगी नहीं और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा होगा।
‘भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर’
बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है।
उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है और जनता जानती है कि स्थिरता और विकास केवल भाजपा ही दे सकती है। अजमेर दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में विकास की नई धारा प्रवाहित कर रही हैं।
