आगामी 15 सितंबर को देश के पीएम नरेंद्र मोदी का पूर्णियाँ दौरा, सीमांचल सहित मधेपुरा को भी मिल सकता है बड़ा सौगात,
अमृत भारत योजना से नव निर्मित दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन को नए रूप में यात्रियों को कर सकते हैं समर्पित।
मधेपुरा :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर को कई सौगात लेकर पूर्णियां पहुँच रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के तमाम सौगातों में दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन का भी नाम आ रहा है। बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत नव निर्मित दौराम मधेपुरा रेलवे स्टेशन भी नए रूप में यात्रियों को समर्पित किए जाने की संभावना जाताई जा रही है। बताया जा रहा है कि देश के पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट लोकार्पण के समय दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन कर सकते हैं।जानकारी के अनुसार 15.93 करोड़ से अमृत भारत योजना के तहत बन रहे दौरम मधेपुरा मॉडल रेलवे स्टेशन को अंतिम रूप देने हेतु निर्माण एजेंसी तेजी से काम कर रही है।
यहां अब यात्रियों को बेहतर वेटिंग हॉल, शौचालय और बैठने की बेहतर व्यवस्था मुकम्मबल होगी साथ हीं डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जाएगा। वहीं कंपनी के साइट इंजीनियर ने बताया कि अभी भी 20-25 प्रतिशत काम बाकी है। स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया, यात्री शेड और आसपास की सड़कें अब भी निर्माणाधीन हैं। स्टेशन के कायाकल्प का जिम्मा ग्लोबल इंडस्ट्रीज़, ओम कंस्ट्रक्शन के पास है।
इन कंपनियों ने मिलकर प्लेटफॉर्म से लेकर मुख्य भवन तक कई अहम बदलाव किए हैं। एजेंसी के कर्मियों का कहना है कि हमने अतिरिक्त लेबर हायर किया है। जरूरत पड़ी तो और भी हायर किया जाएगा।
हम काम के दौरान गुणवत्ता का पूरा ध्यान रख रहे हैं। मधेपुरा स्टेशन पर चमकती टाइल्स और नया रंग-रोगन उद्घाटन की रूप रेखा जरूर तैयार कर रहा है। वहीं भाजपा नेता विजय कुमार विमल सहित स्थानीय लोगों ने भी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास की खूब सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया साथ हीं भाजपा नेता विजय कुमार बिमल स्थानीय लोगों से पूर्णियाँ चलने व पीएम मोदी की भाषण सुनने हेतु अपील भी की है।