बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: रायपुर मारवाड़/(हरिप्रसाद शर्मा ) मारवाड़ की धरा पर सोमवती अमावस्या पर तर्पण -मार्जन की आयोजन सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा किया गया । यह जानकारी देते हुए श्रीगोपाल पाराशर ने बताया कि सोमवती अमावस्या के पावन दिवस पर मनोकामना सिद्व बालाजी आश्रम में सर्व ब्राह्मणों द्वारा श्री श्री 1008 संत देवकुमार दास जी महाराज के सानिध्य में सामुहिक तर्पण मार्जन किया गया ।
सभी ब्राह्मण नदी के तट पर पहुँचे ।पाराशर ने बताया कि वर्षों बाद नदी आई हैं । जिसका इस मौक़े पर पूजा अर्चना की गई ।साथ ही सोमवती अमावस्या पर पितरों का तर्पण किया गया ।इसके पश्चात ग्रामवासी संत के सान्निध्य में मनोकामना सिद्ध बालाजी मंदिर पर रैवासा पीठाधीश्वर श्री 1008 राघवाचार्य जी महाराज को श्रध्दाजंलि प्रदान की गई।
कार्यक्रम में पं. द्वारका प्रसाद शास्त्री, पं. सूर्य प्रकाश कौशिक, पं.बदरी लाल जोशी, पं.सुनिल कश्यप, पं.दिपक जोशी, जोशी ,पं.गणपत लाल , सुरज मल शर्मा, जुगल जी शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, श्रीगोपाल पाराशर, बसंत शर्मा, अमृत शर्मा , झलकेश्वर शर्मा, डालचंद मेवाडा, गणपत सोनी , गोपाल मेवाडा , दिपेन्द्र सिंह , गजेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा , गणपत सिंह समस्त भक्त गण उपस्थित रहे ।