सारण: पंचमुखी मंदिर के वार्षिक उत्सव पर 24 घण्टो का हुआ अखण्ड अष्टयाम,निकाली गई भब्य शोभा यात्रा अमनौर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क स्थानीय कॉलेज रोड अमनौर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पंचम वार्षिक उत्सव के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा 24 घण्टो का अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया।जिसको लेकर मंगलवार को भब्य कलश यात्रा निकली गई।इस दौरान हाथ घोड़ा बैंड बाजा के साथ रथ पर राम हनुमान की झांकीया निकाली गई। श्रद्धालु भक्तों हाथों में पताखा लिए जय श्री राम जय जय हनुमान,हरहर महादेव का जय जय कारा करते चल रहे थे।सैकड़ो श्रद्धालुओं बिभीन्न रंगों के परिधानों में सुसज्जित होकर कलश लिए महिला पुरुष बच्चे पूजा स्थल से चलकर अमनौर बाजार होते हुए पुरवारी पोखरा पहुँचे।

 

जहाँ आचार्य मधुसूदन दुबे के मंत्रोउच्चरन से जलभरी की रश्म सम्पन्न कराई गई।पूजा स्थान पहुँचने के पश्चात श्रद्धा भक्ति से पूजा अर्चना शुरू हुई।इसके बाद हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे का हरिकीर्तन प्रारम्भ हुआ।इस मौके पर अशोक कुशवाहा मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह मिंटू कुमार गौरी शंकर ,पूर्व उपमुखिया नवल पंडित धनंजय कुशवाहा समेत सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालुओं की ताता लगी हुई थी।.

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article