खानपुर प्रखंड उपप्रमुख ने अपने निजी कोष से पुरूषोतमपुर अन्नू के वार्ड-13 में बाबा भोले नाथ का मंदिर निर्माण कर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव लिंग स्थापना कर मंत्रोचारण के साथ दिया प्राण प्रतिष्ठा।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड के अंतर्गत पुरूषोतमपुर अन्नू के वार्ड संख्या-13 में प्रखंड उपप्रमुख अमरेंद्र कुमार राय ने अपने निजी कोष से बाबा भोले नाथ का मंदिर निर्माण कर समाज में एक उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में अपना नाम रौशन किया है।जो एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताते चले कि पुरूषोतमपुर अन्नू पंचायत के सभी आमजनता के अलावे प्रखंड क्षेत्र आवाम में चर्चा है कि जनप्रतिनिधि हो तो उपप्रमुख अमरेंद्र के जैसा हो।जो समाज में एक अद्वतीय कार्य कर अपने निजी कोष से बाबा भोले नाथ का मंदिर बनाया है।तथा महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 51 कुमारी कन्याओ के द्वारा कलश यात्रा निकाल कर कलश में जल भर कर विद्वान पंडितो के द्वारा मंत्रोचारण के साथ भगवान भोले नाथ का शिव लिंग स्थापना कर बाबा भोले नाथ का प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्वालुओ ने पूजा अर्चना किया।
एवं पूजा अर्चना साथ बाबा भोले नाथ का जयकारा लगाया जिसे पूरे क्षेत्र भक्तिमय गूंज उठा।वही शिव लिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उपस्थित होकर मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रखंड उपप्रमुख अमरेंद्र कुमार राय,राम स्वरूप दास,पगलु महतो,शिवजी महतो,राम नन्दन महतो,विद्यानन्द महतो,पंकज महतो,सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।