सिवान: आलू के आड़ में लाये गए शराब को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिकअप के साथ किया जप्त।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: तरवारा (सिवान) जीबी नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया पकड़ी बाजार से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आलू के आड़ में लाया गया देशी और विदेशी शराब 93 पेटी 821 लीटर 520 ग्राम के खेप को पिकअप वैन के साथ बुधवार के संध्या बरामद कर लिया।

 

बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। बतादे की शराब कारोबारी इसके पूर्व भी कई बार सब्जी और आलू के आड़ में झारखंड और उत्तरप्रदेश से शराब की बड़ी खेप मंगवा कर बिक्री करने की सूचना पुलिस को मिल रही थी!

- Sponsored Ads-

 

जिसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशाशन शराब की खेप को बरामद करने की तलाश में थी कि इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली और आनन-फानन में पुलिस ने आलू के आड़ में लाया गया शराब की बड़ी खेप को पिकअप वैन के साथ बरामद कर लिया। वही पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल हो गए।

 

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बरामद देशी और विदेशी शराब को लेकर गाड़ी मालीक और अन्य 4 के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी करते हुए अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापेंमारी करने में जुट गई है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article