गुदरी में चोरी के मामले पर बोले विधायक सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव / पटना डेस्क: गुदरी में चोरी के मामले पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने घटना वाली जगह पर मुयाना किया.इस दौरान विधायक से दुकानदारों ने चोरी हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर मौजूद भगवान बाजार थाना के अधिकारी से गस्ती बढ़ाने का निर्देश दिया.

 

साथ ही अधिकारी से दूरभाष पर घटना की पुनरावृति न हो इसपर ध्यान देने को कहा.विधायक ने स्थानीय दुकानदारों  से कहा की प्रशासन से बात हुई है उन्हें निर्देशित किया गया है लेकिन जरुरत है व्यवसाइयों को आपसी सजगता का भी.

- Sponsored Ads-

 

सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक है लेकिन एनडीए मजबूती से हर वर्ग के साथ खड़ा है इसलिए घबराने की जरुरत नहीं.क्राइम पर अंकुश नहीं लगा तो विरोध भी जारी रहेगा.व्यापारी वर्ग को घबराने की जरुरत हर कदम पर आपका विधायक आपके साथ है.

 

- Sponsored Ads-

Share This Article