वाराणसी: होली पर्व पर अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत शंकरपुरी ने ज़रूरतमंदो में वस्त्र किया वितरित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़  लाईव वाराणसी डेस्क:|अन्नपूर्णा मंदिर ने नेक कार्य शुरू किया है त्योहारो को देखते हुये जरूरत मंदो में वाराणसी क़े बड़ागाव स्थित बहुतरा गांव में महावीर मंदिर क़े पास सभी को एकत्र किया गया फिर महंत ज़ी क़े हाथों सब को कपड़े वितरण किया गया|

सैकड़ो की संख्या में लोग रहें जिसमे सैकड़ो साड़ी दिया गया महिलाओ को और वही 6 माह से लेकर 17 साल तक क़े बच्चों को भी दिया गया महंत शंकर पूरी ने कहा की हर किसी का जिम्मेदारी हैं की समाज में जरूरतमंदो को ध्यान दे हर कोई महगाई क़े समय में अपने भावनाओ को व्यक्त नहीं कर पाता इसीलिए मंदिर ने निर्णय लिया

- Sponsored Ads-

वही मंदिर प्रबंधक ने कहा की इसमें जो बच्चों क़े कपड़े थे वह संस्था में सिख रही छात्राओ और संस्था की परिशिक्षिकाओ द्वारा द्वारा बनाया गया था और आगे से प्रमुख त्योहारो पे भी मंदिर वस्त्र वितरण करेगा मुख्य रूप से एक्सीक्यूटिव ट्रस्टी ए ज़नार्दन, प्रदीप श्रीवास्तव, गांव क़े प्रधान अजित पटेल ,आशुतोष मिश्रा,समेत संस्था की शिक्षिकागरण रही|

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article