पौष पूर्णिमा के दिवस पर पौराणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक स्थल कौनहारा घाट पर आयोजित हुई भव्य गंगा आरती :डॉ० संजय

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हाजीपुर)- पौष पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को सायंकाल पौराणिक,सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक स्थल कौनहारा घाट जहां गज और ग्राह की लड़ाई में गजराज को उबारने के लिए भगवान श्री विष्णु स्वयं पधारे थे और जहां कार्तिक पूर्णिमा के पावन दिवस पर लाखों-करोड़ों की संख्या में भारत के लोग सहित विदेशी भी स्नान करने आते हैं ।इस स्थल पर भव्य गंगा आरती आयोजित हुई। कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रशासनिक अधिकारीगण,गणमान्य के साथ-साथ सैकड़ों आमजनों की उपस्थिति रही। लाइट एंड साउंड सहित आकर्षक सजावट के बीच कार्यक्रम का आरंभ दीप- प्रज्ज्वलन से हुआ जिसमें हाजीपुर विधायक, अवधेश सिंह, एसडीओ,रामबाबू बैठा,एडीएम,संजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी,चंदन कुमार शामिल रहे।

इनके अतिरिक्त नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी, सुशील कुमार,सिटी मैनेजर,दीपक तिवारी,डीपीओ,नमामि गंगे,मुनेश कुमार तथा उपसभापति,कंचन कुमारी के अतिरिक्त विभागीय कर्मीगण भी मौजूद थे। वैदिक मंत्रोच्चारण से विधिवत मां गंगा की पूजा -अर्चना महाकाल बाबा और उनके सहयोगी पंडितों के द्वारा हुई और अर्चक समूह के द्वारा शंखनाद होते ही संपूर्ण वातावरण ध्वनित तथा भक्तिमय हो गया।भक्तिमय इस विहंगम दृश्य को देखने, सुनने के लिए स्थानीय आमजनों में सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति दिखी।इस गंगा आरती में सम्मिलित अर्चकों के द्वारा आरती करने की जो भाव -भंगिमा दिखी ,वह प्रत्येक मन को आह्लादित करता हुआ दिखाई पड़ा।

- Sponsored Ads-

इस आरती के समापन के बाद उपस्थित गणमान्य को आरती कमिटी के द्वारा अंग- वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस क्रम में नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी,सुशील कुमार ने कहा कि यह गंगा आरती प्रत्येक माह आयोजित की जाती है जिसमें श्रद्धालूओं की आस्था दिखती है । उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में नगर प्रशासन के साथ- साथ विधायक, अवधेश सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने आह्वान किया कि लोग इस आयोजन में आयें।

इसके बाद एडीएम, संजय कुमार ने कहा कि यह गंगा आरती प्रत्येक मन को आह्लादित करनेवाला है। लोगों की आस्था देखकर अच्छा लग रहा है। प्रशासनिक स्तर पर इसके उत्तरोत्तर विकास में साकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।नगर परिषद की उप सभापति ,कंचन कुमारी ने उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। हाजीपुर विधायक, अवधेश सिंह ने बताया कि हाजीपुर की जनता के सहयोग से यह आयोजन सफल हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। हाजीपुर के चहुंमुखी विकास के लिए हर सद्प्रयास किए जा रहे हैं। यहां की जनता के लिए यदि एक पैर पर खड़ा होने की स्थिति आएगी तो हम खड़े रहेंगे,–कहकर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया।कार्यक्रम में सोनू आर्य की उद्घोषणा कड़ाके की ठंड में भी उपस्थित लोगों से ताली खूब बजवा रही थी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment